Mars has been called the commander of the gods. Mars' zodiac changes will affect not only ordinary life, but also in different regions of the world. Mars is going to enter Aries sign on Thursday, December 24, 2020, at 11:42 AM on Thursday. Aries is the zodiac sign dominated by Mars. Through this article, we know what effect of Mars entering Aries can have on all the 12 zodiac signs.
मंगल ग्रह को देवताओं का सेनापति कहा गया है। मंगल के राशि परिवर्तन से आम जीवन ही नहीं, दुनियाभर के विभिन्न क्षेत्रों पर भी इसका असर होगा। मंगल ग्रह 24 दिसंबर, 2020 गुरुवार के दिन 11 बजकर 42 मिनट पर मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करने वाले हैं। मेष राशि मंगल के आधिपत्य वाली राशि है। इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि मंगल के मेष राशि में प्रवेश करने से सभी 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ सकता है।
#MangalRashiParivartanDec2020Effects